मुंबई: सोमवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81.16 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 38,208.24 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.85 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,335.90 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में (9:40 AM) सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,207 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,300 के ऊपर कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में भी करीब आधा फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
सोमवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, वेदांता, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, IOC, BPCL, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, यस बैंक, भारती एयरटेल, SBI, HUL, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी और HDFC बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंफोसिस, UPL, सिप्ला, TCS, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, जी इंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल और टेक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.