अभिनेता शाहिद कपूर कबीर सिंह की अपार सफलता के बाद,एक और दमदार फिल्म करने जा रहे हैं, जो न सिर्फ इमोशंस से भरपूर होगी, बल्कि दर्शकों के लिए बहुत ही एंगेजिंग फिल्म होगी. शाहिद कपूर ने तेलुगू हिट फिल्म ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे .
फिल्म के हिंदी रीमेक को गौतम तिन्ननौरी निर्देशित करेंगे , उन्होंने तेलुगू फिल्म को भी डायरेक्ट किया है जिसमें नानी की मुख्य भूमिका थी.
गौतम कहते हैं, “मैं वास्तव में अपनी फिल्म जर्सी को हिंदी में रीमेक करने और इसे नेशनल ऑडिएंस के पास ले जाने के लिए उत्सुक हूं और शाहिद कपूर से बेहतर और कोई नहीं है, जो ओरिजनल फिल्म का जादू हिंदी ऑडिएंस के लिए परदे पर लेकर आए. ”
हिन्दी में जर्सी का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल, दिल राजू द्वारा किया जा रहा है. ये फिल्म 28 अगस्त, 2020 को दुनिया भर में रिलीज होगी.