उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने तथा इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ के डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को हर संभव राहत और चिकित्सकीय सहायता प्रदान करें. जिससे ही घायलों को समय पर उचित इलाज मिल सके. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. जिस समय हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. फिलहाल राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
बता दें कि सोमवार को मऊ के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सुबह करीब आठ बजे रसोई गैस का सिलेंडर फटने से नौ लोगों की मौत हो गई है. मऊ में वलीदपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने के बाद दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. हादसे में नौ लोगों की मौत और दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.