रांची: औद्योगिक क्षेत्र युवा दस्ता के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के 26 सक्रिय एवं दुर्गा पूजा में अपना योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया. मुख्यथिति के रूप में हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नंदन यादव मौजूद थे. सभी मेहनती लड़कों को जिन्होंने अपना पूरा समय दुर्गा पूजा में विधि वयवस्था की देख-रेख में दिया उनसभी को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर मौजूद युवा दस्ता के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि हर साल युवा दस्ता की टीम पूरे क्षेत्र में 24 घण्टे अपना योगदान देती है एवं प्रशासन के साथ मिल कर सहयोग करती है. इंदरजीत सिंह ने युवा दस्ता के संस्थापक चुन्नू मिश्रा, अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं औद्योगिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष वेद सिंह का भी धन्यवाद किया एवं कहा कि हमलोगों पर गार्डियन लोगों का सहयोग और आशीर्वाद सदैव बना रहे. युवा दस्ता की टीम अब काली पूजा एवं छठ पूजा की तैयारी में लग गयी है.