रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनो युवकों पर आरोप है कि इन्होंने बाइक पर सवार होकर एक युवक का मोबाइल स्नैच किया और फरार हो गए. गिरफ्तार युवक सैफ और बिलाल के पास से स्नैच किया हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों ने कई राज खोले जिसे सुन पुलिस भी सकते में आ गई.
पब्जी गेम खेलने की शौक में बने झपटमार
पूछताछ में सैफ ने बताया कि वो पिछले 1 साल से पब्जी गेम (PUBG Game) का शौकीन था और अक्सर अकेले में मोबाइल पर गेम खेलता था. इस दौरान वह गेम के लत की वजह से अकेले वीरान जगह भी चला जाता था ताकि गेम खेलते वक्त उसे कोई परेशान ना करे और इसी आदत की वजह से एक दिन नामकुम इलाके में अकेले बैठ गेम खेल रहा था. तभी अज्ञात युवको के द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया. जिस कारण पिछले कई दिनों से वो परेशान था. उसे ना रात को नींद आ रही थी और ना ही दिन को चैन.
आरोपी के साथ हो चुकी है मोबाइल छिनतई की घटना
मोबाइल छिनतई का शिकार हुए सैफ ने मोबाइल खरीदने का काफी प्रयास किया लेकिन चाह कर भी मोबाइल खरीदने के पैसे इकट्ठा नहीं कर पाया. जिस कारण सैफ ने अपने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर मोबाइल स्नैच करने की योजना बनाई और फिर पब्जी गेम की चाहत ने उसे अपराधी बना दिया. फिलहाल पुलिस ये भी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है कि इन युवकों ने और किसी अपराध की घटना को तो अंजाम नहीं दिया.