रांचीः नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले रांची ट्रांसपोर्ट नगर एवं धनबाद बरटांड़ बस स्टैंड के शिलान्यास का निर्देश दिया है. कहा है कि इन दोनों परियोजनाओं की निविदा जल्द से जल्द निकाली जाये. इसके अलावा रांची के खादगढ़ा अंतर्राज्जीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) और जमशेदपुर आइएसबीटी से संबंधित विस्तृत कार्य प्रतिवेदन (डीपीआर) इस सप्ताह के अंत तक उपलब्ध कराने का निर्देश परामर्शी कंपनी आइडेक को दिया गया है. सोमवार को नगर विकास सचिव प्रोजेक्ट भवन में जुडको द्वारा कार्यान्वित की जा रही परिवहन सें संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
रांची ट्रांसपोर्ट नगर का डीपीआर तैयारः आइडेक
परामर्शी आइडेक द्वारा बताया गया कि रांची ट्रांसपोर्ट नगर का ड्राफ्ट डीपीआर बन गया है. इस पर सचिव ने इस सप्ताह के अंत तक डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीपीआर मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर परियोजना का शिलान्यास कराने का निर्देश दिया. धनबाद (बरटांड़) बस स्टैंड का भी डीपीआर तैयार है. इस परियोजना के लिए भी जल्द से जल्द निविदा निकालने का निर्देश दिया गया. परामर्शी ने बताया कि जमशेदपुर आइएसबीटी इंस्पेक्शन एवं फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो गयी है, जिस पर तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. जमशेदपुर आइएसबीटी से संबंधित डीपीआर शनिवार तक जमा कर दिया जायेगा. खादगढ़ा आइएसबीटी के संबंध में परामर्शी आइडेक ने बताया कि इस परियोजना से संबंधित फिजिबिलिटी रिपोर्ट जुडको को उपलब्ध करा दी गयी है. मंजूरी मिलते ही डीपीआर उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस पर सचिव ने निर्देश दिया कि खादगढ़ा आइएसबीटी से संबंधित परियोजना की निविदा जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जाये.
प्रोजेक्टों की मुख्य़ विशेषताएं
रांची ट्रांसपोर्ट नगर सुकुरहुटू में 40 एकड़ जमीन पर बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर, फिजिबीलिटी रिपोर्ट स्वीकृत, डीपीआर सप्ताह के अंत तक ।,705 ट्रकों के खड़ा करने का प्रावधान, हेल्थ केयर सेंटर, फूड कोर्ट कैंटीन, रिटेल शाप, धर्मकांटा, लगभग 700 लोगों के ठहरने के लिए डोरमेट्री का प्रावधान रहेगा. निर्माण पर संभावित लागत लगभग 250 करोड़ रुपये.
रांची खादगढ़ा आइएसबीटी फिजिबीजिटी रिपोर्ट मंजूरी की प्रक्रिया में डीपीआर जल्द मिलेगा. 15 एकड़ भूमि पर बनेगा आइएसबीटी, जी प्लस 5 अथवा जी प्लस 6 मंजिला भवन बनेगा, 34 बस बे, 54 बसों का पार्किंग स्थल, कामर्शियल माॅल, थ्री स्टार होटल, मल्टी प्लेक्स, 681 अन्य वाहनों के खड़ा करने का प्रावधान रहेगा. संभावित लागत 144 करोड़ रुपये.
जमशेदपुर आइएसबीटी पारडिह मोड़ डिमना रोड एनएच -33 पर 10 एकड़ भूमि पर निर्माण होगा. जी प्लस 5 या जी प्लस 6 मंजिला भवन बनेगा. 38 करोड़ रुपये संभावित लागत. यात्रियों के लिए टिकट कार्यालय एवं प्रतिक्षालय, पूछताछ केंद्र एवं पर्यटक सूचना केंद्र वातानुकूलित होगा. यहां एक साथ 94 बसें खड़ा होंगी. 24 बसों के खुलने का प्लेटफॉर्म बनेगा. यात्रियों के ठहरने के लिए वातानुकूलित डोरमेंट्री एवं रूम बनेंगे.
धनबाद बस स्टैंड बरटांड़ में 18.42 एकड़ भूमि पर बस स्टैंड बनेगा. संभावित लागत 250 करोड़ रुपये. दुकानें, कियोस्क, वातानुकूलित प्रतिक्षालय, आइडियल पार्किंग, दो पहिया एवं चार पहिया छोटे वाहनों की पार्किंग का प्रावधान रहेगा.