ज्योत्सना
खूंटी : मुरहू प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किसान भवन मुरहू में आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) को लेकर प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित हुई.
बैठक में जन वितरण प्रणाली दुकानदारवार प्रगति की समीक्षा की गई. मौके पर अगले 10 दिनों के लिए लक्ष्य का निर्धारण करते हुए गोल्डेन कार्ड निबंधन में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिदिन इसका अनुसरण करते हुए प्रतिदिन में संबंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रखंड में समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया.
बैठक में जन वितरण दुकानदारों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड के निबंधन में कुछ प्रज्ञा केंद्र के द्वारा निबंधन शुल्क लिए जा रहे हैं. मौके पर सीएससी प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रज्ञा केंद्र द्वारा 30 अक्टूबर 2019 तक निबंधन शुल्क नहीं लिया जाएगा, यह सुनिश्चित करें. कहा गया कि भविष्य में उक्त संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित प्रज्ञा केंद्र संचालक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे.