करवाचौथ का व्रत सभी सुहागन महिलाएं अपने पति के लिए रहते हैं. इस त्योहार पर सभी महिलाएं सुंदर और स्टाइलिश लगना चाहती हैं. बता दें इस बार करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इसलिए सभी महिलाएं इस त्योहार की तैयारियां हफ्तेभर पहले से शुरू कर देती हैं. जहां महिलाएं इस दिन कपड़े और ज्वैलरी पर खास ध्यान देती हैं वहीं खूबसूरती निखारने के लिए वह पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं.
वहीं मगर कुछ महिलाओं को काम के चक्कर में पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता. ऐसे में क्यों न आप घर पर ही कुछ आसान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती को निखारे. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताते हैं, जिन्हें आप फॉलो करके करवाचौथ पर बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.
रोजाना पिएं 8 से 10 गिलास पानी
अगर आपको करवाचौथ पर खूबसूरत दिखना है तो रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पियें. इस से बॉडी के साथ-साथ स्किन भी डिटॉक्स हो जाएगी. जिस वजह से आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग नजर आयेगी. इसके अलावा पानी आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे और मुहांसों को भी कम करने में मदद करता है. ऐसे में इस खास मौके पर ग्लोइंग एंड ब्यूटीफुल दिखने के लिए आज से ही भरपूर पानी पीना शुरु कर दें.
प्रदूषण से बचें
जब भी बाहर शॉपिंग पर जाएं तो चेहरे को कवर करना मत भूलें. चेहरे को जितना हो सके धूप, धूल और मिट्टी से बचाकर रखें.
होममेड स्क्रब
अगर आप चाहते हैं आपका चेहरा खिलखिला नजर आए तो अंडे की सफेदी, 2 टीस्पून समुद्री नमक और 2 टीस्पून नींबू का रस मिक्स करके 10 मिनट स्क्रब करें. करवाचौथ से पहले कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल करें. आपके ऐसा करने से आपका चेहरा बेदाग नजर आएगा.
होममेड पैक लगाएं
फेस के लिए पपीता बहुत फायदेमंद है. पपीते के पल्प को अच्छी तरह मैश करके उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत चक्दर और क्लीयर नजर आयेगी. आप चाहें तो मुलतानी मिट्टी में रोज वॉटर मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकती हैं.
तनाव से खुद को रखें दूर
रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है. इससे आप तनाव से बचे रहेंगे. मेंटल स्ट्रेस न केवल आपको अंदरुनी तौर पर नुकसान पहुंचाता है बल्कि आपके चेहरे की रंगत पर भी असर डालता है.
फास्ट फूड से बनाएं दूरी
फास्ट फूड हेल्थ के लिए बहत ही नुकसानदायक होता है. यह बॉडी के साथ-साथ त्वचा पर भी बुरा असर डालता है. ज्यादा मसालेदार भोजन करने से चेहरे पर कील-मुहांसे और चेहरे की रंगत कम होती है. ऐसे में करवा चौथ के मौके खास दिखने के लिए आज से ही हेल्दी डाइट की शुरुआत करें, घर का बना खाना और ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स खाएं.