संवाददाता,
रांची: शहर में नगर निगम 1000 से अधिक स्ट्रीट लाइट लाएगा. इसके लिए निगम ने एलईडी लाइट लगाने वाली कंपनी ईईएसएल को निर्देश दे दिया है. कंपनी दीवाली तक एलईडी लाइट खरीदने का काम पूरा कर लेगी. बीते एक साल से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पार्षदों द्वारा की जा रही थी. ईईएसएल राजधानी में अब करीब 44 हजार एलईडी स्ट्रीट लगा चुकी है. लाइट लगाने के साथ कंपनी मेंटेनेंस का काम भी देखती है.
राजधानी के इन इलाकों में लगेगी लाइट- बुटी मोड़, खेलगांव, हटिया, नामकुम, कटहल मोड़, चिरौंदी, चांदनी चौक, पुंदाग, घाघरा, रातू रोड और एयरपोर्ट शामिल है. निगम कंपनी को इस महीने बकाया 17.26 करोड़ रुपये का भुगतान कर देगा. दो साल से निगम ने कंपनी को लाइट लगाने और उसके मेंटेनेंस का भुगतान नहीं किया था. भुगतान के बाद कंपनी 1000 लाइट खरीदकर निगम को देगी.