चतरा: सिमरिया अनुमण्डल मुख्यालय के कर्बला मैदान में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. पंडाल में अलग-अलग प्रखण्ड के चूल्हा प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं को बैठने से लेकर खाने की भी व्यवस्था की गई है. वहीं सुप्रीमो सुदेश महतो चार बजे दिन कार्यक्रम स्थल पहुंच कर चूल्हा प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
उक्त कार्यक्रम में महतो के अलावे केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष नशरूल हसन हाशमी, विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह हजारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा, केंद्रीय सचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी होंगे शामिल. यह जानकारी सिमरिया विधानसभा प्रभारी सह आजसू के प्रबल उम्मीदवार मनोज कुमार चन्द्रा ने दी.