रांची/सरायकेला: रांची वन प्रमंडल के अधिकारी राजीव रंजन ने सूचना दी है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. सरायकेला खंरसावा जिले के क्षेत्र में सात-आठ जंगल हाथियों का एक झुुंड चैरून्दी, जन्बनी, बारामारी के अलावे चांडील के पहाड़पुर और हादत गांव की तरफ विचरण कर रहा है.
सिमडेगा जिले के कुरडेग क्षेत्र में इक्कीस, हजारीबाग के बगोदर क्षेत्र सत्रह और लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र में दो हाथियों का झुंड देखा गया है. लोगों को यह सलाह दी गई है कि वे हाथी के करीब न जाएं और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें.