जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में मंगलवार को सुबह में प्रार्थना समय एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों से स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं यह बात भी सामने आयी है कि छात्रा पूर्व से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा निकेतन स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाली वैष्णवी झा कड़ी धूप के दौरान प्रार्थना के वक्त प्रार्थना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गयी. जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा को एक घंटे देर से अस्पताल पहुंचाया गया और यदि समय पर उसे अस्पताल ले जाया जाता, तो जान बच सकती थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Like this:
Like Loading...
Related

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. वही दूसरी ओर जमशेदपुर के निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाने का सिलसिला जारी है. वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री ने सभी निजी स्कूल के प्रबंधन से कोरोना संकट के दौरान फीस नहीं लेने की निर्देश दिया…

जमशेदपुर/रांची: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित के शव को जलाने को लेकर रविवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी. वहीं पुलिस पर पथराव करने के आरोप में कई महिलाओं समेत दस लोगों को हिरासत में लिया गया है.…

जमशेदपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के ताममुलिया स्थित ब्रम्हानंद मल्टीशिपेयलीटी अस्पताल पर बिरसानगर के कक्षा 3 की छात्रा के मौत के बाद छात्रा के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पिछले तीन चार महीनों से बच्ची के इलाज को लेकर अस्पताल प्रशासन तरह-…