पटना: हिंदी फिल्म ‘ये हैं पटना मेरी जान’ का ट्रैलर देशप्रेमी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. यह फिल्म निर्देशक ब्रजेश पाठक की पहली हिंदी फिल्म हैं. इससे पहले ब्रजेश पाठक कुछ भोजपुरी फिल्मों का लेखन व निर्देशन कर चुकें हैं. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक और निर्माता भी स्वयं ब्रजेश पाठक ही हैं. इंदु चंद्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर आधारित हैं. जैसा कि फिल्म के लेखक निर्देशक ब्रजेश पाठक से बातचीत के जरिये जानकारी मिली. उससे यह स्पष्ट होता हैं कि फिल्म धर्मान्धता पर आधारित हैं. फिल्म में रोमांस और सामाजिक सन्देश दर्शकों को देखने को मिलेगा.
फिल्म की शूटिंग पटना बिहार में ही की गयी हैं. इसमें मुख्य नायक-नायिका के रूप में शेखर राज और आंशिका सिंह ने काम किया हैं, लेकिन पूरी फिल्म राकेश कपुर के इर्द गिर्द बुनी नजर आती हैं. फिल्म में राकेश कपूर, धर्मेन्द्र धरम, शादाब आर खान, शकील खान, राहुल श्रीवास्तव व अन्य कलाकारों ने भी काम किया हैं.
फिल्म के संगीतकार आरजे हैं, जो इससे पहले कई म्यूजिक एल्बम के लिए संगीत दें चुके हैं. गीतों को ममता राउत और कई स्टार गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज दी हैं. जबकि गीतों के गीतकार ब्रजेश पाठक व मालू गवई (मनीषा) का हैं. चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सुधीर गौतम व गोल्डन कुरैशी हैं. फिल्म के ट्रैलर लॉन्चिंग के दौरान टीम के सभी कलाकार व अन्य लोग मौजूद थे.