हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका चोरी का मामला प्रकाश में आया है, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन की सजगता सामने आयी है. ज्ञात हो की विश्विद्यालय में छुट्टी के दौरान यहां से हज़ारों उत्तर पुस्तिका चोरी कर ली गई है. इतने गार्ड होने के बावजूद भी आख़िर बिना प्रशासन के मिलीभगत के ये कैसे मुमकिन है. ऐसी लचर व्यवस्था के बाद भी वि.भा.वि प्रशासन इनके अनुबंध को महीने दर महीने बड़ा कर किसकी मदद करना चाहता है, यह भुल नहीं बल्कि सोची समझी साजिश प्रतीत होती है. विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ चंद लोगों को फ़ायदा पहुंचाने के ध्येय से छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है. वहीं पारा शिक्षक से स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं करने के आदेश के बाद भी भूगर्भ विभाग में नियम को ताख़ पर रख कर शिक्षक से पढ़ाई करवाई जा रही है. इस बात को ले कर छात्र मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह और राज कुमार बालचंद्रन ने कुलसचिव से मुलाक़ात की और कहा की दो दिनो में कारवाई नहीं होने पर पुरे विश्वविद्यालय में ताला बंदी किया जाएगा.