रांची: अमरावती कॉम्प्लेक्स स्थित गहना घर ज्वेलर्स में सोमवार को हुई गोलीबारी में गहना ज्वेलर्स के दोनों पुत्र रोहित ओर राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें फ़ौरन रिम्स के ट्रामा सेंटर में क्रिटिकल कंडीशन में एडमिट कराया गया था. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज प्रदीप भट्टाचार्य ने कहां दोनो का सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने के बाद आईसीयू में रखा गया है और देखरेख की जा रही है.
एसएसपी अनीश गुप्ता रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, परिजनों से की मुलाकात
एसएसपी अनीश गुप्ता रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की और परिवार को ढांढस बंधाया. रिम्स के इंचार्ज प्रदीप भट्टाचार्य से भी मिले और दोनों भाइयों की सेहत की जानकारी ली उन्होंने कहा कि दोनों भाई खतरे से बाहर है हम लोग हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. अपराधियों के पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उचित समय नहीं है उचित समय आएगा तो हम लोग इसकी ब्रीफिंग करेंगे.