रांची: बुधवार को हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिलाध्यक्षों एवं 20 सूत्री उपाध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर घर तक पहुंचा है. डबल इंजन की सरकार में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना,1 रुपए में रजिस्ट्री, कृषि आशीर्वाद योजना, पेंशन योजना सहित सरकार की अनेकों ऐसी योजनाएं धरातल पर उतरी है जिससे आमजन पहली बार विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है. सबका साथ सबका विकास सरकार की प्रतिबद्धता है. जिसने सबके जीवनस्तर को ऊंचा उठाया है, परिणामस्वरूप गांव, गरीब, किसान के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आया है.
उन्होंने कहा कि यह बदलाव एक मजबूत और स्थिर सरकार की देन है, इस प्रक्रिया को गति देने के लिए प्रदेश में फिर से एक मजबूत सरकार बनानी है. पिछले पांच वर्षों में विकास की जो बुनियाद भाजपा ने रखी है उसे अभी और तीव्र गति प्रदान करनी है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से जनविश्वास हासिल कर रही है और लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से पार्टी जनता का आशीर्वाद फिर एक बार प्राप्त करेगी और 65 प्लस का लक्ष्य भी साकार होगा.
बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा सहित जिलों के अध्यक्ष एवं 20 सूत्री उपाध्यक्ष उपस्थित थे.