भुवनेश्वर: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं को लेकर कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में उन लोगों की हत्या की जा रही है जो राष्ट्रवादी सोच रखते हैं. संघ के सह सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
आरएसएस ने दावा किया था कि मारे गए अध्यापक बंधु प्रकाश पाल संगठन का समर्थक था, वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि उसका किसी भी राजनीतिक पार्टी या संगठन से कोई जुड़ाव नहीं था.
वैद्य भुवनेश्वर में बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में बोल रहे थे. पहली बार ओडिशा में आयोजित होने के नाते, इस कार्यक्रम में देश भर के 350 प्रमुख आरएसएस पदाधिकारियों शामिल रहे.