रांची: राज्य के पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग ने घोषणा की है कि वे बहुत जल्द ही सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनेंगे. रांची में आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अपने गृह नगर सिमडेगा से चुनाव लड़ेंगे और राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करेंगे.
उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के अंदर वे सिमडेगा की जनता के बीच जाएंगे.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिमडेगा की जनता की राय लेने के बाद ही वे किसी भी राजनीतिक दल का दामन थामेंगे.