रांचीः राज्य के पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग की राजनीति में धमाकेदार एंट्री होगी. डुंगडुंग ने इसकी घोषणा भी कर दी है. हालांकि उन्होंने अब तक पत्ता नहीं खोला है, वे किस दल में जाएंगे. लेकिन स्पष्ट कर दिया है कि वे सिमडेगा से ही चुनाव लड़ेंगे. इस पर वे वहां की जनता से राय लेंगे कि वे किस दल से चुनाव लड़ें. गुरुवार को प्रेस क्लब में हुए प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनेंगे. राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करेंगे. एक दो दिनों के अंदर वे सिमडेगा की जनता के बीच जाएंगे.
काफी सेटिस्फाइड रही पुलिस की सेवा
डुंगडुंग ने कहा कि पुलिस की सेवा पूरी तरह सेटिस्फाइड रही. मेरी सेटिस्फाइड में पूरी टीम वर्क का साथ रहा. उन्होंने यह ईशारा भी किया कि मैं स्थानीय हूं. स्थानीय समस्याओं को समझता हूं. मेरे काम करने का तरीका बिल्कुल प्रैक्टिकल होगा. मेरे सेवा काल में भी कई डिफरेंस आया. एक तरफ भावना तो दूसरी तरफ कानून भी रहा. जहां भी रहा सही तरीके से काम करने का पूरा प्रयास किया.