ज्योत्सना,
खूंटी: खूंटी में आज झारखंड पार्टी ने चुनावी सभा मे राष्ट्रीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा, और कहा कि झारखंड को राष्ट्रीय पार्टियों ने खूब लूटा है. झारखंड पार्टी ने लगातार झारखंड की संस्कृति, जंगल जमीन के लिए संघर्ष किया है. झारखंड पार्टी दक्षिणी छोटानागपुर के सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी, प्रत्याशी उतारेगी. आने वाले समय में एनोस एक्का के नेतृत्व में चुनाव लड़ी जाएगी. आज यहां पत्थलगड़ी के नाम पर युवाओं को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. दो चार लोगों के कारण पूरे गांव के लोगों को पुलिस- प्रशासन जेल भेजने का काम कर रही है. झारखण्ड पार्टी आपके सोच और समस्याओं के साथ जुड़ी हुई है.
एनोस एक्का ने कहा कि राजनैतिक षड्यंत्र बहुत खतरनाक होता है. बिना कसूर खूंटी, तोरपा, तमाड़ सिसई, गुमला, कोलेबिरा सिमडेगा में चुनाव जीतने के लिए सत्ताधारी दलों ने जेल भेजने का काम किया है . भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ जाति धर्म के नाम पर चुनाव जीतना चाहती हैं, समाज के रीति रिवाज को भाजपा कुचलना चाहती है. मिशनरी संस्थाओं को कुचलने का काम कर रही है. झामुमो, कांग्रेस और झाविमो भी सरकार की शोषणकारी नीति पर मूकदर्शक बनी हुई है. भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है.
कोई भी धर्मांतरण नहीं कर सकता, अगर अंतरात्मा की आवाज को रोक नहीं सकता. ईसाई भी सरना धर्म मे स्वतः जा सकता है. धर्मांतरण बिल पर न कांग्रेस न झामुमो आवाज उठाई केवल झापा धर्मांतरण पर आवाज उठायी. कितनी बार सरकार जेल में डालेगी, सर में कफन बांधकर निकले हैं, आगे लड़ाई जाती रहेगी. आदिवासियों को आज भाजपा सरकार जेनरल बना दी है. सरना धर्म को हिन्दू बनाकर आदिवासियों की जनसंख्या कम की जा रही है. सिर्फ झारखण्ड पार्टी माटी की पार्टी है, यही आदिवासियों का कल्याण कर सकती है.
झारखंड में सत्ताधारी सरकारों ने अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले किए हैं, शोषण किया हैं. अब जरूरत है क्षेत्रीय पार्टियों के हाथ को मजबूत करने की. कब तक जाति धर्म के नाम पर राजनीति की जाएगी. खूंटी में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में झारखंड मुस्लिम लीग के प्रतिनिधि भी शामिल थे. आगामी विधानसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई.