रांची: गहना घर गोलीकांड में अपराधियों के धर पकड़ के लिए रांची पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया है. टीम में 5 डीएसपी, 9 इंस्पेक्टर, अफसर और सिपाही शामिल है. सभी टीमों को अलग-अलग काम सौंपा गया है. साथ ही साथ एक अलग टीम भी गठित की गई है जो राज्य से बाहर काम कर रही है, पुलिस का कहना है कि जगह-जगह के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं. पुराने क्रिमिनल का राउंड अप हो रहा है और पूछताछ जारी है. जल्दी ही अपराधी पकड़े जाएंगे.