हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ केशव हॉल, मेन रोड में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिब्बती स्वेटर मार्केट का उद्घाटन संपन्न हुआ. भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इसके पहले तिब्बती समुदाय के स्त्री पुरुष द्वारा परंपरागत पूजा अर्चना की गई. इस वर्ष तिब्बती स्वेटर मार्केट में बच्चों के लिए, युवतियों के लिए, पुरुष और महिलाओं के लिए गर्म कपड़ों का एक से बढ़कर एक लेटेस्ट कलेक्शन लाया गया है. ग्राहकों को कठिनाइयों ना हो इसके लिए एक दाम रखा गया है. इस मौके पर भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि निर्वासित तिब्बतियों को भारत सरकार द्वारा वर्षों से आश्रय दिया गया है. हम सभी उन्हें अपने अतिथि के रूप में देखें. इस मौके पर डॉ वीके सिंह, अजीत कुमार, शैलेश कुमार चंद्रवंशी, सोनम, छोमू ,केलशान डोलमा, छीरिंग पालडॉन, कर्मा गीली, कर्मा, थीनले कुंगा, शिरीग साडू, जामियाग, थीरिंग यांगजांग, जुंबा एवं सैकड़ों तिब्बती महिला-पुरुष स्वेटर विक्रेता शामिल थे.