ब्यूरो चीफ, टीम
रांची: झारखंड में विधानसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली से आयी निर्वाचन आयोग की टीम ने गुरुवार को अधिकारियों से बातचीत की. आयोग के डिप्टी सीईओ सुदीप जैन और अपर सीइओ केके झा ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे से विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की प्रगति की जानकारी मांगी. उन्होंने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन, बूथों की स्थिति, केंद्रीय रिर्जव बलों की स्थिति तथा अन्य स्थितियों की रिपोर्ट भी मांगी. झारखंड में 2014 में पांच चरणों में चुनाव कराये गये थे. इस बार विपक्षी दलों द्वारा एक चरण में मतदान कराये जाने की बातें भी रखी गयीं. बैठक में सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय लाटकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कल होगी मुख्य सचिव और सभी जिलों के उपायुक्तों से बातचीत
आयोग की टीम शुक्रवार 18 अक्तूबर को राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव समेत पुलिस महानिदेशक और जिलों के उपायुक्तों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.