संवाददाता,
रांची: FJCCI एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सहित विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ गुरुवार को मारवाड़ी भवन में बैठक की गई है. चैम्बर के अध्यक्ष कुणाल आज़मानी व प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के मुख्यालय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल की संयुक्त नेतृत्व में व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से गिरते कानून विधि व्यवस्था के मद्देनजर सर्वसम्मति से निर्णय किया गया. शुक्रवार को शहीद अल्बर्ट एक्का चौक के समीप व्यापारियों द्वारा काला बिल्ला लगा कर व्यापारियों पर आये दिन बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम, सरेआम ख़िरवाल बंधु पर गोलीकांड घटना संग भययुक्त व्यापारिक माहौल से निजात हेतु व्यापारी एकता को बनाए रखते हुए प्रारंभिक चरण में प्रदर्शन किया जायेगा. रविवार तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगामी सोमवार को राज्य स्तर पर व्यापार बंद का आंदोलन किया जायेगा.
इस बैठक में भागचंद पोद्दार, राजकुमार केड़िया, गुलशन आज़मानी, अरुण बुधिया, पवन शर्मा, मुकेश तनेजा, रवि शर्मा, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, के के पोद्दार, अंजय सरावगी,आर के सरावगी, आर के चौधरी, पवन बजाज, आदित्य विक्रम जयस्वाल, श्याम बजाज, प्रवीण छाबड़ा, दीपेश निराला, विनोद सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे.