हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द मंडप के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों में पहले पक्ष से युसूफ मियां एवं मोहम्मद मकसूद वहीं दूसरे पक्ष से रोहित यादव घायल है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सुरक्षा को देखते हुए दोनों पक्षों का इलाज सदर अस्पताल में एक ही जगह चल रहा था. इसी कारण दोनों को पुलिस कॉन्स्टेबल बल दिया गया है. इस मारपीट की घटना में पहले पक्ष युसूफ मियां एवं मोहम्मद मकसूद ने आरोप लगाया है कि 10 से 15 लोग इमामबाड़ा के पास जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलते देख यूसुफ मियां सारे लड़कों को रोकने के लिए वहां पहुंचे. पहुंचते ही सारे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया जिसमें रोहित यादव, बल्लू उर्फ विवेक यादव, राहुल राम, शंकर यादव व अज्ञात 8 से 10 व्यक्ति मौजूद थे. उसके बाद उन लोगों ने युसूफ मियां के घर पर भी घुसकर तोड़फोड़ किया. यूसुफ मियां ने गोदरेज का ताला तोड़कर 1 लाख 20 हज़ार रुपए निकाले जाने की शिकायत की है.
वहीं दूसरे पक्ष से घायल रोहित यादव का कहना है कि वह एंजेल कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर का काम करता है. वह शाम को काम से लौट रहा था तो इमामबाड़ा के समीप 8 से 10 लोग जमावड़ा बना कर खड़े थे. रोहित ने अपने बाइक का हॉर्न बजा कर उन लोगों को साइड होने के लिए कहा, नहीं हटने पर उसने फिर जोरदार हॉर्न मारा. इसी में तांबा नाम के एक व्यक्ति ने रॉड उठाकर रोहित के सर पर मारा जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. गिर जाने की वजह से वह अन्य लोगों को नहीं पहचान सके.