रांची: रांची के सांसद संजय सेठ गुरुवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये, हालांकि इस हादसे में उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लेकर संजय सेठ वापस रांची लौट रहे थे, इसी क्रम में एनएच-2 पर निमियाघाट के निकट उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
सांसद के मीडिया प्रभारी कंवलजीत सिंह संटी ने बताया कि गिरिडीह से रांची लौटने के क्रम में हाईवे पर यह दुर्घटना हुई, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि वाहन पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और सभी सुरक्षित हैं.