रांची: प्राथमिक शिक्षकों के उत्क्रमित वेतन की मांग के समर्थन आंदोलन के दूसरे चरण के तहत मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया गया.
विदित हो कि झारखंड सरकार ने प्राथमिक शिक्षक, सचिवालय सहायक एवं पुलिस को उत्क्रमित वेतन दिया था, जिसे तत्कालीन सरकार ने स्थगित कर दिया था और वर्तमान सरकार ने इसे रद्द कर दिया. किंतु सचिवालय सहायक को यह उत्क्रमित वेतन दे दिया गया और प्राथमिक शिक्षकों को इस लाभ से वंचित कर दिया गया है.
आंदोलन के तीसरे चरण के तहत 23 अक्टूबर को रांची में सर मुंडन कार्य कर सरकार की दोहरी नीतियों का विरोध किया जाएगा. मशाल जुलूस में विनोद राम विनोद चौधरी, छोटू लाल मुरमुर, आसिफ अली, सलीम अंसारी, सुखदेव दास, कृपा शंकर, अशोक कुमार, राजेंद्र दास, जितेंद्र प्रसाद, मनोज राय, अर्जुन महतो, सुनील पांडे, अनिल वर्मा, सुनील गुप्ता, अशोक वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे.