साहेबगंज: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ओर से निकाली गई बदलाव यात्रा में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भाग लिया.
साथ ही उन्होंने बदलाव रथ को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. यह रथ पूरे साहेबगंज जिला में दौरा करते हुए झारखंड से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा और जेएमएम पार्टी की उपलब्धियों को लोगों के बीच बताने का काम करेगा.
इसके अलावा पार्टी की ओर से पतना प्रखंड कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जेएमएम के केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा पार्टी पदाधिकारी के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.