नई दिल्ली: पति की लंबी उम्र के लिए एक पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा, पर उसे क्या पता था की वो अपने पति को दोबारा कभी नहीं देख पाएगी. दरअसल नोएडा में पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पत्नी उसका घर पर इंतजार कर रही थी, लेकिन उसके लिए उपहार खरीदने निकला पति दोबारा घर नहीं लौटा. भंगेल स्थित बाजार में हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मूलरूप से बुलंदशहर के परवाना गांव के रहने जगत शर्मा ने बताया कि उनका 27 वर्षीय भांजा सागर कुमार ग्रेटर नोएडा स्थित कासना की कंपनी में काम करता था. वह भंगेल में पत्नी सविता, ढाई साल की बेटी माही और अपनी मां के साथ रहता था.
चार साल पहले पिता की मौत के बाद से वही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था. परिजनों के अनुसार सागर को चार दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में चोट लगी थी. तब से वह घर पर ही आराम कर रहा था. लेकिन बृहस्पतिवार को करवाचौथ पर पत्नी के लिए उपहार लेने बाजार चला गया.
बाजार में अचानक चक्कर आने से वह गिर गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे तुरंत भंगेल स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से 108 एंबुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.
जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिचित इस बात को लेकर चिंतित हैं कि परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा.