संवाददाता
रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सैकड़ों स्कूलों में प्रयोगशाला नहीं है.अब उन स्कूल के विद्यार्थियों को परेशानी होगी ,जहां अब तक बिना प्रायोगिक परीक्षा दिए ही अंक मिलते थे. प्रायोगिक परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर शिकायत सीबीएसई से की गयी है. इसमें बोर्ड को बताया गया कि किस तरह से नकली छात्रों को सामने लाकर प्रायोगिक परीक्षा करवायी जाती है. ये छात्र मौखिक परीक्षा में फेल हो जाते है, लेकिन जबरदस्ती स्कूल वाले अंक दिलवाते है. अब बोर्ड ने इसे संज्ञान में लिया है. बोर्ड की तरफ से इस बार उन छात्रों को पकड़ा जायेगा, जो प्रायोगिक परीक्षा के समय कोटा और चेन्नई में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करते रहते हैं.
सीबीएसई की मानी जाए तो कई छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी पकड़ में आयी. विद्यार्थियों के ऐसे रिजल्ट सामने आये जिसमें थ्योरी में दो और तीन अंक थे. वहीं उनके प्रैक्टिकल में 30 में 29 अंक आये हुए है.
सख्ती
- सीबीएसई से प्रायोगिक परीक्षा में धांधली की शिकायत की गई है.
- बिना प्रायोगिक परीक्षा के छात्र को नहीं मिलेंगे अंक
- विद्यार्थियों को नुकसान
- प्रायोगिक परीक्षा में नहीं रहने पर साल बर्बाद हो जायेगा.
- दो साल प्रैक्टिकल लैब में क्लास नहीं करने पर प्रैक्टिकल परीक्षा देने में मुश्किल होगी.
- एडमिट कार्ड लेकर सेंटर पर परीक्षा नहीं देने पर अनुपस्थित हो जायेंगे.