धनबाद: लगातार आश्वासनों के बावजूद ट्रेनिंग की तिथि निर्धारित नहीं किए जाने के विरोध में होमगार्ड बहाली में चयनित हुए अभ्यर्थीगण शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह करने पहुंचे.
अभ्यर्थियों के चेहरे पर सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी. अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली प्रक्रिया के तीन वर्ष बीतने के बावजूद अभी तक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं मिली. ट्रेनिंग के लिए भी नहीं भेजा जा रहा है. विभाग हर बार प्रक्रिया की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रही है. कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.
अभ्यर्थियों की मांग है कि ज्वाइनिंग आचार संहिता लागू होने से पहले दिया जाना चाहिए, साथ ही सभी 735 सफल अभ्यर्थियों का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा इन्हीं मांगो को लेकर अभ्यर्थी पुनः एक बार आंदोलन की राह पर हैं. यदि आज तिथि का निर्धारण नहीं किया जाता है तो अभ्यर्थी इसी चौक पर आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे.