देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शुक्रवार को नया इतिहास रचा है. RIL देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा है. इससे पहले, अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. आपको बता दें पिछले साल सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (Indian Oil Corporation Ltd, IOC) को पीछे छोड़ते हुए RIL देश में सबसे अधिक आमदनी दर्ज करने वाली कंपनी भी बन गई है. मुकेश अंबानी की रिलायंस के बाद बाजार पूंजीकरण के मामले में दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस दूसरा पायदान पर है। टीसीएस का वैल्यूएशन 7.67 लाख करोड़ रुपये है.
मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 55।3 अरब डॉलर (3।86 लाख करोड़ रुपए) है. अंबानी पिछले साल चीन की अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर बने थे. जैक मा की नेटवर्थ अभी 41।7 अरब डॉलर (2।96 लाख करोड़ रुपए) है.