हजारीबाग: हजारीबाग नेशनल स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी हजारीबाग विजेता बना. झारखंड जोन टू की डॉ उर्मिला सिंह ने विजेता टीम को ट्राॅफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया. हर साल आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही स्कूल ट्रैक एण्ड फील्ड इवेंट के साथ-साथ विभिन्न आउट डोर एवं इनडोर खेलों में अपना वर्चस्व कायम करते हुए दोनों में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता है. डीएवी रजरप्पा में आयोजित समापन समारोह में डीएवी हजारीबाग की बारहवीं कक्षा की छात्रा आस्था ओझा को बालिका वर्ग में ‘बेस्ट एथेलिट का खिताब प्रदान किया गया. वहीं दसवीं कक्षा के छात्र चंदन बालक वर्ग में ‘बेस्ट एथेलिट के रूप में सम्मानित हुए.
खेल शिक्षक चंद्रेश्वर दास ने बताया कि आस्था को क्रिकेट में बेस्ट बाॅलर के साथ-साथ बेस्ट बैट्समैन का खिताब प्राप्त हुआ और पहली बार बालिका वर्ग में स्कूल की बालिका क्रिकेट टीम विजेता बनी. इसके अलावे बास्केट बाॅल, हैण्डबाॅल, चेस और योग सभी खेलों में स्कूल की बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में विजेता रही. पहली बार स्कूल की छात्राएं फुटबाॅल टीम की विजेता बनी. इसके अलावे छात्रों ने जूडो तथा बाॅक्सिंग में उप विजेता का खिताब जीता. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने इस शानदार सफलता के लिए खेल शिक्षक मृत्यंजय वैष्णोई, अरुण दिव्यदर्षिनी एवं धनंजय सिंह सहित पूरी टीम को बधाई दी है. ये सभी विजेता खिलाड़ी जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के सघन अभ्यास में खेल-विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जुट चुकी है.