बोकारो: झारखंड प्रदेश कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रेस हो चुकी है. इसी के तहत बोकारो में 21 अक्टूबर को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली के माध्यम से राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आगाज किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी बोकारो पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी ली तथा इस को सफल बनाने का निर्देश सभी नेताओं को दिया.
मीडिया से बात करते हुए जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने कहा कि बोकारो में होने वाली जन आक्रोश रैली सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में आयोजित की जाएगी. जिसमें झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और सीएलपी लीडर आलमगीर आलम विशेष रुप से मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह रैली बोकारो में ऐतिहासिक कैसे हो इसके लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लग जाना है. ताकि राज्य सरकार को उखाड़ फेका जा सके. इस दौरान कई कांग्रेसी मौजूद रहे.