धनबाद: हिमाचल प्रदेश के पचम्बा जिला में 1 लाख 37 हजार के ठगी मामले में हिमाचल पुलिस ने झरीया पुलिस के सहयोग से संतोष कुमार को पकड़ा हैं. बता दें कि ठगी मामले में हिमाचल पुलिस को आरोपी संतोष कुमार की तलाश थी जिसका लोकेशन पुलिस को झरीया मिला जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने झरीया पुलिस से सम्पर्क किया और सहयोग मांगी. जिसके बाद हिमाचल पुलिस झरीया थाना पंहुची और झरीया पुलिस के सहयोग से संतोष कुमार की तलाश शुरु की और झरीया से ही आरोपी संतोष कुमार की गिरफ्तारी हुई .
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने पिसी कर बताया कि हिमाचल पुलिस को ठगी के मामले संतोष कुमार की तलाश थी जिसे झरीया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और हिमाचल प्रदेश के पुलिस को सौप दिया गया. वहीं हिमाचल पुलिस आरोपी संतोष कुमार को अपने कब्जे में लेकर हिमाचल के पचम्बा ले गई.