गुजरात: शराबबंदी का नया तरीका जान कर आप भी चौंक जाएंगे. गुजरात में बनासकांठा जिले के खाटीसितारा गांव ने शराबबंदी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया हुआ है. यहां शराब पीने वालों पर प्रतिबंध के लिए अब जुर्माना लगाना शुरू कर दिया गया है. इस जुर्माने की खास बात यह है कि शराब पीते पकड़े जाने पर उस शख्स को पूरे गांव वालों को मटन करी और बाटी खिलाना होता है.
सिर्फ यही नहीं उस शख्स को मौके पर ही दो हजार रुपए जुर्माने के तौर पर भी देना होता है. दरअसल, इस गांव में करीब 800 लोग रहते हैं, जो आदिवासी समुदाय से आते हैं. इन ग्रामीणों ने साल 2013-14 में गांव में शराब पीने पर जुर्माना लगाने का फैसला किया था. इसके बावजूद भी लोगों में शराब पीने की लत बढ़ रही थी.
इसी वजह से गांव में हिंसात्मक घटनाओं की संख्या में भी इजाफा होने लगा था. इस सब को देखते हुए गांव वालों ने जुर्माने के साथ मटन पार्टी देने के नियम को लागू किया है. क्योंकि शराब पीते पकड़े जाने वाले शख्स को गांव वालों को ऐसी पार्टी देने के लिए करीब 20 से 25 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे.