हज़ारीबाग़: विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को शहर के वार्ड संख्या 29 स्थित कुम्हारटोली और खीरगांव स्थित मुक्तिधाम परिसर में विधायक निधि की राशि करीब 20 लाख के विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान सर्वप्रथम विधायक मनीष जायसवाल ने कुम्हारटोली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. तत्पश्चात यहां हनुमान मंदिर के निकट विधायक निधि की राशि 12 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत से शेड और आश्रम रोड स्थित कटारी बाबा के निकट विधायक निधि की राशि 2 लाख 40 हज़ार रुपए की लागत से शेड निर्माण कार्य का शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. यहां से मनीष जायसवाल खिरगांव स्थित मुक्तिधाम परिसर पहुंचे जहां काली मंदिर के समक्ष विधायक निधि की राशि 50 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक व शेड निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस दौरान यहां बाबा भूतनाथ मंडली न्यास के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. कुम्हारटोली में भी स्थानीय लोगों ने विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
मनीष जायसवाल ने कहा कि शहर के खिरगांव स्थित मुक्तिधाम परिसर स्थित मां काली मंदिर शक्ति और भक्ति का केंद्र है. यहां आगामी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मां काली पूजा का वृहत आयोजन किया जाता है. ऐसे में श्रद्धालुओं को यहां परिसर में कीचड़ का सामना करना पड़ता था और अनेक परेशानियां होती थी. श्रद्धालुओं के हित में मंदिर परिसर में विधायक निधि की राशि से पेवर ब्लॉक बिछाए जाने और शेड बनने के पश्चात परिसर चमन हो जाएगा और लोगों को यहां विचरण करने में आसानी होगी. इसके अलावे कुम्हारटोली संकट मोचन हनुमान मंदिर के समक्ष और कटारी बाबा के समक्ष शेड के निर्माण होने से स्थानीय लोगों को छोटे-मोटे सामाजिक कार्य, सामाजिक बैठक साथ-साथ राहगीरों को भी सहूलियत होगी.
मौके पर विशेषरुप से बाबा भूतनाथ मंडली न्यास के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष मनोज नारायण भगत, कुम्हारटोली शेड निर्माण कमेटी के अध्यक्ष संजय उपाध्याय, समाजसेवी नारायण गुप्ता, इंदर चंद्र जायसवाल, अनिल कुमार सिन्हा, राजेंद्र बाबू, राजकुमार सोनी, राजू गोप, बलदेव राम, अरुण कुमार, सुमित सहाय, संजय सिंह, कौशल सिंह, विवेक, भुनेश्वर, अनिल यादव, नवीन जी, महेंद्र राम बिहारी, शिवपाल यादव, पीयूष राणा, भोला मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.