संवाददाता,
रांची: आईआईटी खड़गपुर के इंटरप्रेनुअरशिप सेल की तरफ से रांची में पैन इंडिया उद्यमिता जागरुकता अभियान 2019 आयोजित किया गया. इसमें 250 युवाओं ने अपनी सृजनशीलता और उद्यमिता का परिचय दिया. अभियान की शुरुआत ब्लाकचेन के संस्थापक अमन संदूजा, नैसकॉम के पूर्व विशेषज्ञ रवि रंजन, रांची मेल के सीइओ राजीव गुप्ता, 36 पीआइ के अमितेश आनंद, कैरियर कीड़ा के सह संस्थापक दीपक पारीक और मोटिवेशनल स्पीकर कर्नल प्रवीर ने संयुक्त रूप से की. इसमें युवाओं का आह्वान किया कि वे वास्तविक उद्यमी बन सकते हैं. इसके लिए न सिर्फ उन्हें सपना देखना होगा, बल्कि संभावनाओं के दरवाजे को खटखटाना भी होगा. पिछले दस वर्षों से आईआईटी खड़गपुर की तरफ से इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष 10 शहरों में इसे शुरू किया गया है, जिसमें 15 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. इसका फाइनल और सेमीफाइनल अगले वर्ष आयोजित किया जायेगा. जहां ई-सेल पर आधारित बिजनेस मॉडल चयनित प्रतिभागियों को दिखाना होगा. इसके विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये की नगद राशि दी जायेगी.