प्रमोद उपाध्याय
हजारीबाग: कर्रा थाना अंतर्गत नीलांबर पीतांबर चौक के पास शनिवार की रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुजपूरा रोमबी निवासी सुधांशु कुमार की बर्थडे पार्टी से तीनों युवक लौट रहे थे, जिसके बाद तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान धनवार के कोरिया पंचायत निवासी दीपक कुमार, अटका निवासी राजकुमार मंडल और नवादा निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सभी जे एच 12 ए पी 3446 की अपाचे मोटरसाइकिल से पीडब्ल्यूडी चौक होते हुए नीलांबर पीतांबर चौक की तरफ जा रहे थे. तेज रफ्तार के कारण लोहे के खंभे से टकरा गये, जिसकी सूचना कर्रा थाना को दी गई. मौके पर कर्रा थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में थाने के एसआई मनोज आर्या ने बताया कि दुर्घटना होने की सूचना 1:00 बजे रात को मिली जिसके बाद तीनों युवकों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी मिली है कि तीनों युवक झांझरिया पुल और धोबिया ताला के पास रहकर पढ़ाई करते थे, जिसमें राजकुमार मंडल विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था वहीं दीपक और कुंदन संत कोलंबस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहे थे.