जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है. पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है, और तीन घायल हैं. वहीं, भारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के गुंडी गुजरा में पाकिस्तानी सेना ने रात दस से सुबह चार बजे तक फायरिंग की. गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं.जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है. वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलीबारी में मकानों को नुकसान भी हुआ है. तीन मकान गिरने की खबर है.
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की है. कुपवाड़ा एसएसपी एएस दिनकर ने यह जानकारी दी है.