उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमलेश तिवारी के परिवार से आज मुलाकात करेंगे. शनिवार रात में उनकी ओर से इसकी घोषणा की गई है. वहीं शनिवार दिन में सीएम ने कहा कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या समाज में भय व दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश है. ऐसे लोगों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. उनके मंसूबों को कुचल कर रख देंगे.
शुक्रवार देर रात कमलेश का शव महमूदाबाद आने के बाद से ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी परिवारवालों से शव के अंतिम संस्कार के लिए मानमनौवल करते रहे. परिवार मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा. कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम और आइजी जोन एसके भगत महमूदाबाद पहुंचे और परिवार की शर्तों को स्वीकार कर लिया.
दोनों अधिकारियों ने रविवार को परिवार की मुलाकात योगी आदित्यनाथ से कराने समेत नौ मांगों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुआ. दोपहर बाद ज्येष्ठ पुत्र सत्यम तिवारी ने मुखाग्नि दी.