खरखौदा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हाजीपुर के नजदीक एक केमिकल प्लांट में अचानक से भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मौके से दमकल विभाग को दी गई. जानकारी पाते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि दमकलकर्मी अभी भी मौके पर ही आग बुझाने में लगे हुए हैं. घटना की सूचना मौके से पुलिस को भी पहुंचाई गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास से लोगों को प्लांट से दूर कर दिया है, ताकि किसी को कोई हानि न पहुंच सके. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक प्लांट में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.