रांचीः आजादी के बाद से 67 साल तक कांग्रेस के शासनकाल में किसान आत्महत्या करते रहे. कांग्रेस ने झारखंड की क्षेत्रीय पार्टी के साथ मिलकर राज्य को चारागाह बनाया. यहां के संसाधनों को लूटने का काम किया. ये लोग खुद अमीर बनते गए और गरीब, दलित, वंचित, शोषित को उनके हाल पर छोड़ दिया. उनके उत्थान की बात या पहल नहीं की. 2014 में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को नकार कर एक गरीब व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया. उसने आपकी पीड़ा को समझा और आप को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं से आपको आच्छादित किया. आज डबल इंजन की सरकार में रसोईघर धुआं से मुक्त हुआ, और डबल इंजन की सरकार में डबल सिलेंडर 40 लाख परिवारों को मुफ्त मिला. जो किसान 67 साल तक आत्महत्या करते रहे, उन्हें 2014 के बाद कृषि कार्य हेतु संसाधन जुटाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की पहल की गई. यहां भी आप डबल इंजन की सरकार का फायदा देखें. केंद्र सरकार से किसानों को अलग लाभ मिल रहा है और राज्य सरकार से किसानों को अलग. राज्य सरकार किसानों को डबल फायदा देने के लिए 3 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. राज्य के 26 लाख किसान अब तक योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. सीएम रविवार गिरिडीह के जमुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
1500 किमी सड़क का निर्माण हुआ, घर घर बिजली पहुंची
सरकार पूरे झारखंड के विकास को कृत संकल्पित है. 5 साल के शासनकाल में गिरिडीह की अगर बात करें तो लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए 1500 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ. बिजली से वंचित गांव- गांव और घर – घर को रोशन किया गया. पुल पुलिया का निर्माण हुआ. यही नहीं शहरों की तरह गांव को भी रोशन करने के लिए स्ट्रीटलाइट लगाए जा रहे हैं. पेवर ब्लॉक की सड़क बन रही है. गांव में ही लोगों को पानी उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है. अब तक एक हजार गांव में पानी की व्यवस्था कर दी गई है. 14वें वित्त आयोग की राशि से उक्त सभी कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं. जल्द ही राज्य के 32 हजार गांव को स्ट्रीटलाइट से रोशन किया जाएगा.