रांची: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हरमू के पटेल भवन में किया गया. इस कार्यशाला में रांची जिला के तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद रहे इस बूथ स्तरीय कार्यशाला का नेतृत्व तृणमूल विधानसभा प्रभारी सह झारखंड तृणमूल कांग्रेस युवा प्रवक्ता राजेश कुमार पांडे द्वारा किया गया. बूथ स्तरीय कार्यशाला में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस झारखंड के बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें इस पर तृणमूल कार्यकर्ता को ट्रेनिंग दी गई. झारखंड में मां-माटी-मानुष के हक के लिए तृणमूल कांग्रेस हमेशा से कार्य करते आ रही है. तृणमूल कांग्रेस का उद्देश्य झारखंड में होने वाला विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीतना है ताकि तृणमूल कांग्रेस की हिस्सेदारी विधानसभा में हो सके. ऐसा कामेश्वर बैठा बैठक में बोल रहे थे.
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारी बात महागठबंधन के नेताओं से हो रही है अगर हमें महागठबंधन में जगह मिलती है तो ठीक है तभी हम बताएंगे कि हमारी पार्टी महागठबंधन के घटक दल के रूप में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अगर महागठबंधन में हमें जगह नहीं मिलती है तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.