रांचीः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन के तहत सभी दलों को एकजुट होकर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा. वे रविवार को रांची के हरमू मैदान में युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से महागठबंधन की पक्षधर रही है. समान विचारधारा वाले सभी नेता एक मंच पर आएं और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलें.
पिछले चुनाव में महागठबंधन के नेताओं से चूक हुई
तेजस्वी ने कहा कि पिछले चुनाव में महागठबंधन के नेताओं से चूक हुई, जिसके कारण भाजपा सत्ता में आई. इस बार ऐसी गलती ना हो इसका ख्याल महागठबंधन के नेताओं को करनी होगी. उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जेल में डाला गया है. लालू प्रसाद यादव और पूरा राजद परिवार कभी भी किसी दबाव में आकर बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाने वाली है.
सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने जो लड़ाई शुरू की थी वह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. राजनीतिक दबाव बनाने के लिए उनके सगे संबंधियों पर भी कई मुकदमे दर्ज किए गए. झारखंड गठन के 19 साल हो गए हैं. इस दौरान सबसे अधिक 16 वर्षों तक भाजपा ने यहां शासन किया. उसके बावजूद झारखंड का विकास नहीं हो पाया. राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां डबल इंजन की सरकार है. यदि डबल इंजन की सरकार होती तो झारखंड में गरीबी नहीं होती.
आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा देश
आदिवासी हितों की बात करने वाले खुद यहां की खनिज संपदा को पूंजीपतियों के हाथों बेच रहे हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. छोटे-मोटे उद्योग बंदी के कगार पर हैं. मंदी के इस दौर में लोग पलायन को मजबूर हैं. जन आक्रोश रैली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व विधायक संजय यादव, सत्यानंद भोक्ता, सुरेश पासवान और सुभाष यादव समेत कई अन्य नेताओं ने अपने विचार रखें.