अगले साल होने वाली जी-7 की बैठक डॉनल्ड ट्रंप के अपने रिजॉर्ट पर नहीं होगी. यह फैसला चौतरफा आलोचना के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने लिया है. दरअसल, उन्होंने कहा था कि जी-7 शिखर शिखर सम्मेलन वार्ता उनके गॉल्फ रिजॉर्ड जो कि फ्लोरिडा में स्थित है वहां होगी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
व्हाइट हाउस कहना था कि अगर बैठक गॉल्फ रिजॉर्ट में की जाएगी तो अन्य जगहों की तुलना में आधा खर्चा ही करना पड़ेगा. वहीं उनके आलोचकों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप खुद के लिए बड़े कॉन्ट्राक्ट हासिल करने को लेकर अपने ऑफिस का ऐसे कामों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. कई अमेरिकी सांसदों ने भी ट्रंप के इस कदम का विरोध किया था. ट्रंप के इस रिजॉर्ट पर 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता भी हो चुकी है.
कार्यक्रम के विरोध में वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा था, ‘अमेरिका के इतिहास में ऐसा निर्णय देखने को नहीं मिलता. राष्ट्रपति ने अपने इस कार्यालय का इस्तेमाल खुद के लिए बड़े अनुबंध हासिल करने में किया है.’
बता दें कि 46वीं जी7 की बैठक 10 से 12 जून को होनी है. जी7 दुनिया के सबसे बड़े विकसित देशों का समूह है. इसके सदस्य देश फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा हैं.