प्रमोद उपाध्याय,
हजारीबाग: हजारीबाग शहर के बीचोंबीच मटवारी स्थित गांधी मैदान परिसर में नगर विकास विभाग द्वारा हजारीबाग पेयजलापूर्ती योजना के तहत टॉवर के निर्माण का कार्य तेज़ी से हो रहा था. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी जैसे ही विधायक मनीष जायसवाल को दी तो रविवार की सुबह वे तुरंत यहां पंहुचे और काम कर रहे कर्मियों से आग्रह करके फिलहाल काम को रोकने का निर्देश दिया. इस दौरान मनीष जायसवाल ने कहा गांधी मैदान शहर की हृदयास्थली है. यहां सुबह- शाम टहलने वाले लोगों की तादाद उमड़ती है. मैदान का अपना स्वरूप बरक़रार रहे और यह सदैव हजारीबाग की हृदयास्थली बनी रहे. इसके लिए पटना के गांधी मैदान की तरह यह भी नो- कंस्ट्रक्शन ज़ोन घोषित हो. उन्होंने कहा की इसके लिए हम भरसक प्रयास भी करेंगे. उन्होंने कहा की सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है हजारीबाग पेयजलापूर्ती योजना इसके लिए शहर के कई जगहों पर वाटर टॉवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में गांधी मैदान परिसर में भी एक टॉवर का निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसे आग्रह करके फिलहाल रोकवाया गया है और इसका निर्माण अन्यत्र जगह कराया जाएगा.
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेषरूप से स्थानीय निवासी सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, स्थानीय वार्ड पार्षद मिथलेश कुमार सिन्हा उर्फ़ रामू, भाजपा नेता भुवनेश्वर पटेल, कुंदन कुमार राकेश इन्द्रगुरु, रिंकू वर्मा, अमन कुमार सिंह, निक्की रजक समेत दर्जनों स्थानीय लोग साथ थे.