संवाददाता,
रांची: सर्वदलीय ब्राह्मण समाज ने राज्य सरकार से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठित करने का आग्रह किया है. समाज की रविवार को पिस्कामोड़ विश्वनाथ मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य में अब तक बनी सरकारों ने ब्राह्मण समाज को छलने का काम किया है. बैठक में सत्तारूढ़ दल से वार्ता कर बोर्ड के गठन का मार्ग प्रशस्त करने का निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि डोर-टू डोर संपर्क अभियान चला कर सर्वदलीय ब्राह्मण समाज महाधिवेशन आयोजित कराया जायेगा. इसके लिए विभिन्न संस्थानों को एक मंच पर लाया जायेगा. बैठक में महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए एक समिति भी गठित की गयी.
बैठक में दीपक ओझा, सोनू मिश्रा, नीतिश भारद्वाज, अटल पांडेय, संजीत पांडेय, गोपाल उपाध्याय, विजय पाठक, कमलेश तिवारी, रमेश कुमार चौबे, अशोक गिरि, अजय कुमार, धनंजय मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.