रांची, 25 जून : झारखंड के गढ़वा जिले में मंगलवार को एक बस खाई में गिर गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के अनुसार, बस चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर नवादी घाटी में गिर गई। बस में लगभग 50 यात्री थे। बस अंबिकापुर से छत्तीसगढ़ जा रही थी।
पुलिस की एक टीम ने पेड़ में फंसी बस में से लोगों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। कुल 39 घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर है।
Also Read This:- ममता ने मोदी के पिछले कार्यकाल को ‘सुपर इमरजेंसी’ करार दिया
खाई से लोगों को निकालने का बचाव अभियान जारी है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि 21 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के गहरे नाले में गिर जाने से 44 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया था कि निजी बस जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई थी। इस बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बंजार पटवारी शीतल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह बस अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रही थी और उसके चालक ने ध्यान से गाड़ी नहीं चलाई। बस कुल्लु से गड़ गुशानी जा रही थी।