राजकुमार कुशवाहा,
पाकुड़: भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश भर में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. भाजपा के कार्यकाल में महिलाएं आज पूरे आत्म विश्वास के साथ घरों से बेखौफ होकर बाहर निकल रही हैं. उपरोक्त बातें झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने रविवार को कही.
कमाल खान रविवार को पाकुड़ जिला के हरिणडांगा मैदान में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सर्व प्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आयोग के अध्यक्ष कमाल खान व राजमहल विधायक अनंत ओझा ने संयुक्त रुप से किया. कमाल खान ने कहा कि लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन 20 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक चलेगा. सम्मेलन का उदेश्य राज्य की जनता को सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है.
उन्होंने कहा कि राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर उज्ज्वला दीदी काम कर रही है. सरकार की मंशा है कि लोगों का एक भी कच्चा मकान नहीं रहे. राज्य के सभी लोग पक्के मकान में रहकर अपने परिवार के साथ खुशहाली से अपना जीवन व्यवित करें. सरकार की ओर से गरीबों को नि:शुल्क गैस, बच्चों की पढ़ाई के लिए सीबीएससी का कोर्स लागू कराया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूली बच्चों को साईकिल, मध्य भोजन, सोलर लाइट, घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है.
सरकार ने महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर दिया है. रघुवर सरकार ने महिलाओं को मात्र एक रुपए में जमीन की रजिस्ट्री कराने की व्यवस्था की है. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में आम लोगों को ध्यान में रखकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवीधन मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, पूर्व सांसद देवीधन बेसरा, अनुग्राहित प्रसाद साहा, विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजूर आलम के अलावे अन्य मौजूद थे.